एनडीए के निर्वाचित नेता नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली। उनके शपथ ग्रहण समारोह में कई देशों के शीर्ष प्रतिनिधियों के अलावा कई मशहूर हस्तियां भी मौजूद रहीं। इनमें तमाम अभिनेता और अभिनेत्रियों के साथ बिजनेसमैन भी शामिल थे। अरबपति कारोबारी और रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी भी पीएम मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में नजर आए। मुकेश अंबानी के साथ राष्ट्रपति भवन में उनके बेटे अनंत अंबानी भी मौजूद थे, जिनकी हाल ही में सगाई हुई थी।
वहीं, अदाणी ग्रुप के प्रमुख गौतम अदाणी भी पीएम मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में मौजूद रहे। एग्जिट पोल में बीजेपी को पूर्ण बहुमत मिलने के बाद अदाणी ग्रुप के शेयरों में जोरदार उछाल आया था। हालांकि, रिजल्ट वाले दिन अदाणी ग्रुप के शेयरों में भारी गिरावट भी दिखी। पीएम मोदी के शपथ ग्रहण समारोह के लिए राष्ट्रपति भवन में 7 देशों के नेताओं के नेता मौजूद रहे। देश के फिल्म स्टार भी इस समारोह में पहुंचे। इनमें शाहरुख खान, अक्षय कुमार, विक्रांत मेसी और राजकुमार हिरानी शामिल हैं। पीएम मोदी ने रविवार सुबह राजघाट जाकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी। फिर वे अटल बिहारी वाजपेयी की समाधि और नेशनल वॉर मेमोरियल गए थे। सुबह मोदी ने अपने आवास पर संभावित मंत्रियों के साथ मीटिंग भी की थी।