तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेकर नरेंद्र मोदी ने रविवार को इतिहास रच दिया है. उनके अलावा 71 और नेताओं ने कैबिनेट मंत्री की शपथ ली. इन मंत्रियों में एक ऐसे भी हैं, जो चुनाव हार गए लेकिन बावजूद इसके उनको मोदी 3.0 सरकार में राज्य मंत्री बनाया गया है. ये नेता हैं लुधियाना लोकसभा सीट से शिकस्त पाने वाले रवनीत सिंह बिट्टू. रवनीत सिंह बिट्टू के लिए पिछले महीने एक चुनावी रैली में अमित शाह ने प्रचार किया था और वादा किया था कि उनको एक बड़ा आदमी बनाएंगे.
शपथ पढ़ते हुए छूट गया एक शब्द लेकिन बिट्टू के साथ शपथ ग्रहण के दौरान एक वाकया हुआ, जिस पर राष्ट्रपति ने उनको टोका. दरअसल जब रवनीत सिंह बिट्टू शपथ ले रहे थे तो उसे पढ़ते हुए उनसे एक शब्द छूट गया, जिसके बाद राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उनको वह शब्द बुलवाया. दरअसल बिट्टू ने अंग्रेजी में शपथ ली और इस दौरान उनसे conscientiously शब्द छूट गया, जिसका हिंदी में मतलब होता है शुद्ध अंतःकरण से. जब राष्ट्रपति ने पाया कि रवनीत बिट्टू ने यह शब्द नहीं बोला तो उन्होंने वह शब्द बोला, जिसके बाद बिट्टू ने उसे ठीक करते हुए वह शब्द ठीक से बोला.