पर्यावरण मित्र ने लोगों को प्रकृति की ओर किया जागरूक। जून का महीना 45 डिग्री से ऊपर तापमान, आग बरसती लू, और तपती धरती कही थी राहत नहीं यदि अब भी करते रहे प्राकृति से खिलवाड़ तो अंजाम और भी बुरा होगा यही बात समझाने के लिए पर्यावरण मित्र की सुधा मिश्रा पहुंची वेडिंग बेल जहां चल रहा था बच्चों और महिलाओं की पूल पार्टी जो कि आयोजित किया गया था वेल आर्ट क्लब के द्वारा इस स्विमिंग पुल में नहाते,डांस करते और खुशियां मनाते महिलाएं और बच्चे इस बात का अहसास कर रहे हैं की यदि ये नदी प्राकृत होती यदि पेड़ पौधे से वातावरण हरा भरा होता तो जो आनंद वे क्षणिक ले रहे हैं वह नित्य और वास्तविक होती । इस पुल पार्टी में ,गर्मी से परेशान महिलाओं और बच्चों ने खूब इंजॉय किया राहत की सांस ली।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पर्यावरण मित्र संयोजिका झारखंड कवयित्री सुधा राजस्वी मिश्रा की उपस्थिति रही जहां उन्होंने उपस्थित सबों से अपील की आप पौधों का और जल का संरक्षण करें और और भेंट स्वरूप पौधा देकर वेल आर्ट क्लब के सभी पदाधिकारीयों सहित मीडिया कर्मियों एवं महिलाओं को पौधा देकर सम्मानित किया , कार्यक्रम की संयोजिका सिंपल की सराहना की जहां बहुत सारे आकर्षक गेम के साथ आधुनिक रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किए गए जिसमें विजयी सभी महिलाओं एवं बच्चों को लकी ड्रा के माध्यम से उपहार दिया गया एवं गोल्डन टिकट आने वाले इवेंट्स के लिए उपहार स्वरूप दिए गए। बाहर से आए डांस ग्रुप एस्टीम यंगस्टर्स डीजे ग्रुप सेलेनटियो इत्यादि ने अपना बेहतरीन परफॉर्मेंस दिया जिस पर धनबाद की सभी महिलाएं झूम उठी, इस कार्यक्रम को सफल बनाने वेल आर्ट क्लब की संयोजिका श्रीमती सिंपल सनी सिंह शालिनी गौतम एवं प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से सभी का सही सहयोग _ प्रेरणादायक रहा है प्रस्तुत है सहयोगी प्रभात पांडे के साथ पंकज सिन्हा की रिपोर्ट धनबाद के वेडिंग बेल से।