ग्वालियर खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग और पुलिस की एक छापामार कार्रवाई में 1100 लीटर तेल संदिग्ध परिस्थितियों में मिला है। जनकगंज थाना क्षेत्र के ढोली बुआ के पुल के पास स्थित राजेश्वरी एग्रो इंडस्ट्रीज के यहां एडिबल ऑयल को रिफाइंड डालडा और अन्य तेल के साथ मिलाकर पैकिंग का कुकिंग ऑयल तैयार किया जा रहा था ।खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग ने इंडस्ट्री के कागजात आदि चेक किए हैं। इसके अलावा खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग ने तेल के मिलावटी होने के संदेह में तेल के कुछ सैंपल जप्त किए हैं जिन्हें प्रयोगशाला जांच के लिए भेजा जा रहा है ।प्रशासन का कहना है कि तेल की रिपोर्ट यदि नेगेटिव आती है तो संबंधित राजेश्वरी एग्रो इंडस्ट्रीज के मालिकों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल इंडस्ट्रीज के कुछ एडिबल ऑयल के सैंपल जप्त कर लिए गए हैं। पता चला है कि ब्रांडेड तेल की छोटी और बड़ी पैकिंग में देहात के इलाकों में सप्लाई किया जाता था। प्रशासन को मुखबिर से सूचना मिली थी कि राजेश्वरी एग्रो इंडस्ट्रीज में मिलावटी खाद्य तेल तैयार किया जाता है।इसी आधार पर छापामार कार्रवाई की गई।
Posted inMadhya Pradesh