खबर बस्ती से आ रही है जहां मुन्ना चौधरी ने समाधान दिवस पर लिखित शिकायती प्रार्थना पत्र सौंपा है। तो वहीं शिकायतकर्ता द्वारा खझौला ग्राम सभा में भ्रष्टाचार की जांच कराने की मांग की गई है। बताते चले की शासन की धज्जियां उड़ाकर मनरेगा योजना कार्य के नाम पर BDO जे॰ई॰, ग्राम सचिव और ग्राम प्रधान ने जमकर वसूली की है। वही ग्राम पंचायत खझौला का काम देख रही विकास खंण्ड साऊघाट जिले के अधिकारी ने कार्यवाही नही की। बताते चले की बस्ती जिले में तैनात अधिकारियों ने 9लाख 1हज़ार 4सौ 16रूपए का बंदरबांट किया।साथ ही भ्रष्टाचार में लिप्त जिम्मेदारों को बचाने में मुख्य विकास अधिकारी जुट गई है और जिम्मेदार जिले के आलाधिकारी BDO ने अपने जे॰ई॰ग्राम प्रधान और ग्राम सचिव से जमकर वसूली कराया। बता दें की जिम्मेदारों पर कार्यवाही ना होने से अधिकारियों की मौन स्वीकृति साबित हो रही है।
Posted inuttarpradesh