एडीएम हेम सिंह की अध्यक्षता में उपजिला अधिकारी अभिनीत कुमार व तहसीलदार आरके चंद्रा की मौजूदगी में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में गांव बैंजनी निवासी इफ्तेखार ने यह शिकायत की है की उसके पौधों में किसी ने तेजाब डाल दिया है। वही गांव सराबा निवासी सजावुल ने उसकी जमीन में घूरी का खाद डालने की शिकायत की। गांव नरायनपुर निवासी देवेंद्र ने ग्राम समाज की जमीन व रास्ते पर कब्जा करने की शिकायत की है। साथ ही दढ़ियाल निवासी चरन सिंह व गांव पर्वतपुर निवासी हनीफ ने चकरोड खुलवाने की मांग की ही। बता दे की अधिकतर शिकायतों में राशन कार्ड बनवाने तथा बिजली संबंधित शिकायतें रहीं। वही कुल 39 शिकायतों में मात्र चार का निस्तारण हो सका है।
Posted inuttarpradesh