दिन भर भीषण गर्मी के बाद रात में दिल्ली-एनसीआर में मौसम का मिजाज बदल गया है। तेज हवाओं के साथ बिजली भी कड़क रही है। गाजियाबाद में तेज हवा के साथ बारिश हुई। बारिश होने से लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है। मौसम विभाग ने 5 जून से मौसम में बदलाव का अनुमान जताया था।
दिल्ली में बुधवार को तापमान 43 डिग्री सेल्सियस रहा। वहीं नोएडा में तापमान 44 डिग्री सेल्सियस तक बना रहा। मौसम विभाग के मुताबिक, बुधवार शाम से ही मौसम ने अपना मिजाज बदल लिया है। तेज हवाओं के साथ धूल भरी आंधी और बूंदाबादी का सिलसिला शुरू हो गया है। बारिश के होने से पारे में भी गिरावट दर्ज दर्ज किये जाएंगे।