डायबिटीज को लेकर भारत में हुई सबसे बड़े रिसर्च में ये बात निकलकर आई है कि ये बीमारी उम्र देखकर हमला नहीं कर रही। उम्र कम हो या ज्यादा डायबिटीज शरीर में एंट्री के रास्ते ढूंढ ही लेती है।
जिस रिसर्च की बात हम यहां कर रहे हैं उसके मुताबिक, भारत में अगर sugar पेशेंट की हिस्ट्री है। तो 35 साल से कम उम्र में इस बीमारी के होने का खतरा 40% तक बढ़ जाता है।
वहीं 30 से कम उम्र में 30% तो 25 से कम उम्र में ये खतरा 27% तक बढ़ता है। यंग एज में ही ग्लूकोज़ हाई होने के खतरे को देखते हुए हेल्थ एक्सपर्ट्स 18 साल की उम्र से ही शुगर टेस्ट करवाने की सलाह दे रहे है।