चितरपुर प्रखंड खेत्र में बुधवार शाम को अचानक आये तेज आंधी-तूफान नें सैकड़ों पेड़ के डालियों को तोड़ दिया तो कई लोगों को इसका नुकसान झेलना पड़ा।इस तूफान का सबसे ज्यादा असर मारंगमर्चा में देखने को मिला जहां पावती कॉपर के वाटर प्लांट को पूरी तरह से तबाह कर दिया। तेज तूफान नें इस प्लांट के पूरी छप्पर को उखाड़ कर फेंक दिया और लोहे के
एंगल,सीट,इट के टुकड़े, मशीनों पर जा गिरे जिससे उन्हें काफी क्षति पहुंचा है।प्लांट के मालिक आकाश कुमार ने बताया की रोजगार सृजन के लिए बैंक लोन के माध्यम से दशहरा के समय इस प्लांट को चालू किया था पर अचानक आये इस प्राकृतिक आपदा ने झकझोर कर रख दिया है।आगे बताया की इससे लगभग चालीस लाख के आसपास नुकसान हुआ है।उन्होंने ने कहा की इस आपदा से मुझे निकाल कर फिर से सामर्थ बनाया जाय।