रानीगंज चैंबर ऑफ़ कॉमर्स की महिला शाखा के द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर नंदलाल जालान मैदान में 40 पौधे लगाए गए और रानीगंज रेलवे स्टेशन सहित शहर के विभिन्न इलाकों में डस्टबिन लगाए गए और कपड़े की थैलियां बांटी गई इस बारे में पत्रकारों को जानकारी देते हुए रानीगंज चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष रोहित खेतान ने बताया कि जिस तरह से पर्यावरण को नुकसान पहुंच रहा है उसे देखते हुए वृक्षारोपण बहुत जरूरी है इस चीज को ध्यान में रखते हुए आज रानीगंज चैंबर ऑफ़ कॉमर्स की महिला शाखा द्वारा 40 पौधे लगाए गए और शहर के विभिन्न इलाकों में कपड़े की थैलियां बांटी गई और डस्टबिन भी लगाए गए उन्होंने कहा कि आज जिस तरह से पेड़ों की कटाई की जा रही है उससे पर्यावरण को भारी नुकसान पहुंच रहा है ऐसे में वृक्षारोपण बहुत जरूरी है उन्होंने कहा कि विकास के लिए पेड़ों की कटाई की जाती है लेकिन विकास और पर्यावरण
संरक्षण के बीच एक संतुलन बनाए रखना बहुत जरूरी है इसके साथ ही उन्होंने बताया कि आज संगठन की तरफ से कपड़े की थैलिया बांटी गई जिससे कि लोग सिंगल युज प्लास्टिक का इस्तेमाल न करें उन्होंने बताया कि अगर हमें पर्यावरण को सुरक्षित रखना है तो विकास और पर्यावरण के बीच एक संतुलन बनाए रखना होगा रानीगंज चैंबर ऑफ़ कॉमर्स की महिला शाखा की चेयरपर्सन सीए रूबी गढ़वाला ने बताया कि आज पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए संगठन की तरफ से 40 पौधे लगाए गए और शहर के विभिन्न इलाकों में कपड़े की थैलियां बांटी गई और डस्टबिन लगाए गए उन्होंने कहा कि अगर हमें पर्यावरण को बचाना है तो अभी से इस दिशा में काम करना होगा क्योंकि जिस तरह से पर्यावरण को नुकसान पहुंच रहा है वह मानव जाति के लिए बेहद खतरनाक है अगर इस खतरे से निपटना है तो हमें अभी से पर्यावरण की देखरेख करनी होगी ताकि हम हमारी अगली पीढ़ी के लिए एक हरा भरा पर्यावरण रख सके। इस मौके पर यहां निधि पटसरिया वीणा खेरिया सौरव मोदी प्यारेलाल अग्रवाल रूबी मोदी मीनू गोराई पूनम भालोठिया अरुण भरतीया अरुमय कुंडू अजीत कयाल मनोज केसरी आदि उपस्थित थे।