विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर सामाजिक संस्था समर्पण एक नेक पहल तथा राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं भ्रष्टाचार निवारण के द्वारा किया गया वृक्षारोपण आज विश्व पर्यावरण दिवस के शुभ अवसर पर राष्ट्रीय मानव अधिकार एवं भ्रष्टाचार निवारण भारत तथा समर्पण एक नेक पहल संस्था द्वारा 2024 – 25 में 10000 प्लस वृक्षों का पौधा रोपण का संकल्प पर आज वृक्ष लगाकर किया गया शुभारंभ, आज के दिन संस्थाओं के सदस्यों के द्वारा बीएसके कॉलेज मैथन सहित केसरकुरल मैं स्थित आदर्श विद्या निकेतन विद्यालय, एम ई एस फैक्ट्री मुग्मा तथा जगन्नाथ मंदिर – सह श्री कृष्ण गुरुकुल विद्यालय शानबढ़िया प्रागण में पौधों को लगाने का कार्य किया गया, सुबह 9:00 बजे से बीएसके कॉलेज मैथन में कार्यक्रम को बहुत ही अच्छे ढंग से करते हुए वृक्षारोपण का कार्य प्रारंभ किया गया इस कार्यक्रम में सी बी एरिया बीसीसीएल जांच विक्टोरिया के जनरल मैनेजर श्री सुधाकर प्रशाद एवं निरसा एसडीपीओ श्री रजत मानिक बखला के कर कमोलो से पौधारोपण का कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया, पौधा लगाने के कार्यक्रम में मैथन ओपी प्रभारी श्री आकृष अमन ,निरसा थाना प्रभारी श्री मंजीत कुमार उपस्थित रहे, श्री प्रशाद के द्वारा बोला गया कि पर्यावरण को सुरक्षित एवं संरक्षित रखना हम सभी का कर्तव्य है सिर्फ आज ही के दिन नहीं इन्हें पूरे मानसून में इस अभियान के तहत पौधों का पौधारोपण हम सभी को करना चाहिए, श्री रजत मानिक बखला जी के द्वारा कहा गया की पर्यावरण को अच्छा रखने
के लिए सभी को कदम से कदम मिलाकर पर्यावरण को संरक्षित करने के लिए आगे आना पड़ेगा, इन समाजिक संस्था से जुड़े श्री मनोज कुमार मंडल जी ने बताया की उनलोगो के द्वारा एक अभियान “गांव गांव जागरूक घर घर जागरूक “चलाया जा रहा है, इस अभियान के तहत प्रत्येक पंचायत में निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर एवम् डाक्टरों के टीम द्वारा निशुल्क जांच किया जाना है, पंचायत के सुदूर छेत्र के लोगो को स्वास्थ की जॉच कराए जाएगी ओर उनलोगो को स्वास्थ से सम्बन्धित बहुत सारी जानकारी उपल्ब्ध कराई जाएगी, प्रत्येक पंचायत में पौधों का वितरण किया जाएगा एवम् पौधो को जिंदा रखने की ज़िम्मेदारी दिया जायगा, बी एस के कॉलेज के प्राचार्य, अध्यापक, सहायक उपस्थित थे बच्चो ने पौधा लगाने का कार्य किए, आज कुल 360 सभी चारो जगह मिलाकर 360 पौधों का पौधारोपण किया गया,संस्था के सभी सम्मानित सद्स्य उपस्थित थे, बीसीसीएल से आशीष कुमार मिश्रा (पर्सनल मैनेजर ), सुब्रत मंडल (माइंस मैनेजर) , समीनान मुखर्जी (मैनेजर), मधुप सेट (एरिया मैनेजर एक्सकेवेशन), रजत नायक (दामागोडिया मैनेजर), राकेश कुमार (पर्सनल ऑफिसर), परदुमान शाह (एरिया मैनेजर) एनवायरनमेंट, सायेश संखवार (मैनेजमेंट ट्रेनी) उपस्थित थे, कार्यक्रम में सफल बनाने में श्री संजीव कुमार, मधु सिंह, हरेराम यादव, जावेद ख़ान, निरंजन चटर्जी, अरूप मुखर्जी, बंटी पांडेय, मनोजीत सिंह, सौरव पांडेय, एमडी परवेज, तपेश्वर चौहान, सुजीत मोदी, राणा बनर्जी, राजेश अग्रवाल तथा अन्न का सहयोग रहा