बलोदा बाजार
विजय साहू की रिपोर्ट
शकुंतला साहू ने की भगवान विश्वकर्मा की पूजा
क्षेत्रवासियों के विकास और तरक्की के लिए मांगा आशीर्वाद
भगवान विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर कसडोल ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत पीपरछेड़ी में विश्वकर्मा समिति द्वारा आयोजित विश्वकर्मा पूजा कार्यक्रम में संसदीय सचिव शकुन्तला साहू शामिल हुई। उन्होंने भगवान श्री विश्वकर्मा की विधिवत पूजा अर्चना कर क्षेत्रवासियों के विकास और तरक्की के लिए आशीर्वाद मांगा, उनके खुशहाली की कामना की।
विधायक शकुन्तला साहू ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी सरकार ने सबसे पहले किसानों की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ करने के लिए ऋण माफ किया, 2500 रूपये प्रति क्विंटल की दर से धान की खरीदी की गई, चार सौ युनिट तक बिजली बिल हाफ किया गया। उन्होंने आगे कहा कि राजीव गाधी किसान न्याय योजना एवं गोधन न्याय योजना से किसान, पशुपालक सहित महिलाएं आर्थिक रूप से सशक्त हो रहे हैं। राजीव युवा मितान क्लब के गठन से गांवो में सांस्कृतिक, खेलकूद एवं रचनात्मक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से चंद राम निषाद मोहर सिंह यादव सरपंच बगार मानसिंह निर्मलकर सरपंच कृष्णा मरकाम पूर्व जनपद सदस्य एवं बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।