काउंटिंग से ठीक पहले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने देश के नौकरशाहों को पत्र लिखा है और उनसे संविधान का पालन करने की अपील की है. इसके साथ ही मल्लिकार्जुन खरगे ने ब्यूरोक्रेट्स से कहा है कि वो किसी असंवैधानिक तरीके के आगे नहीं झुकें और बिना किसी डर के अपने कर्तव्य का निर्वहन करें. बता दें कि आज (4 जून) सुबह आठ बजे से लोकसभा चुनाव की मतगणना होनी है.
मल्लिकार्जुन खरगे ने अपनी चिट्ठी में क्या-क्या कहा? मल्लिकार्जुन खरगे ने नौकरशाहों और अधिकारियों के नाम जारी पत्र में कहा, ‘हमारे प्रिय सम्मानित सिविल सेवकों और अधिकारियों, मैं आपको विपक्ष के नेता (राज्यसभा) और भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष की हैसियत से लिख रहा हूं. 18वीं लोकसभा के लिए चुनाव संपन्न हो चुके हैं और कल, 4 जून, 2024 को मतगणना होगी. मैं भारत के चुनाव आयोग, केंद्रीय सशस्त्र बलों, विभिन्न राज्यों की पुलिस, सिविल सेवकों, जिला कलेक्टरों, स्वयंसेवकों और आप में से हर एक को बधाई देना चाहता हूँ जो इस विशाल और ऐतिहासिक कार्य के क्रियान्वयन में शामिल थे.