बलौदाबाजार
मुकेश साहू की रिपोर्ट
आजाद अध्यापक शिक्षक संघ द्वारा किया गया आंदोलन
मांगे पूरी न होने पर दी आंदोलन की दी गई चेतावनी
आजाद अध्यापक शिक्षक संघ द्वारा प्रमुख मांगे को लेकर आंदोलन किया गया । बता दे की पुरानी पेंशन बहाली अनुकंपा नियुक्ति, प्रथम नियुक्ति दिनांक से वरिष्ठता, योग्यता व अनुभव के आधार पर अतिथि शिक्षकों को शासकीय शिक्षक नियुक्ति करने, केंद्र के समान महंगाई भत्ता, गृह भाड़ा देने अर्जित अवकाश का सरली का भुगतान करने, अनुकंपा नियुक्ति प्रयोग शाला शिक्षक पर लगी रोक हटाने शाला प्रबंधन हेतु पूर्व की भांति प्रत्येक प्राथमिक माध्यमिक,हाई हायर सेकंडरी स्कूलों को आकस्मिक,मरम्मत निधि शाला के खाते में प्रदान करने, पूर्व की भांति मान्यता प्राप्त कर्मचारी संगठनों के राज्य, संभाग, जिला, तहसील, ब्लॉक के अध्यक्ष सचिव कोषाध्यक्ष को स्थानांतरण में छूट प्रदान करने,शालाओं में रिक्त पदों की पूर्ति करने,सी एम् राईस विधालय के क्षेत्र में आने वाले विधालयों को बंद न करने एवं शिक्षकों की सेवानिवृत्ति आयु 65 आदि की मांग की गई। साथ ही शिक्षकों का कहना है की मांग पूरी नहीं होती है तो आंदोलन करेंगे। वही मौके पर शिक्षक आजाद अध्यापक शिक्षक संघ शाखा, गजेंद्र परवारी, शाखा गणेशगंज प्रभारी शिवकुमार राजपूत,मो इस्ताक अशारी, हरिप्रसाद सोनी,अजय कुमार डेहलिया, महेश कुमार गुप्ता,उमा प्रसाद साहू, सीताराम सोनी, संत कुमार सर्वे, सहित अनेक शिक्षक उपस्थित थे।