सेक्टर-72 और 94 में एमथ्रीएम (M3M) की दो सहायक कंपनी स्काइलाइन प्रोपकॉन प्राइवेट लिमिटेड और लैविश बिल्डमार्ट प्राइवेट लिमिटेड को आवंटित किए गए करीब एक हजार करोड़ रुपये कीमत के दो भूखंड के निरस्तीकरण के बाद सोमवार को नोएडा प्राधिकरण ने भूखंड को सील कर अपना कब्जा ले लिया है।
प्रदेश शासन की ओर से निरस्तीकरण आदेश जारी करने के बाद यह कार्रवाई की गई है। भूखंड आवंटन योजना के ब्रोशर की शर्तों के इतर दोनों भूखंड का आवंटन किया गया था। इस मामले में शिकायत के बाद प्राधिकरण स्तर पर इसकी जांच भी की गई थी। प्राधिकरण की ओर से रिपोर्ट देने के बाद शासन ने भूखंड का आवंटन रद करने के आदेश जारी किए थे।