पांकी विधानसभा के कई गांव ऐसे है जहां के लोग पानी पीने के लिए भी तरस जा रहे हैं मनुष्य से लेकर जानवर तक पानी के लिए इधर से उधर भटक रहे हैं सरकार समस्या का समाधान करने के बजाय ठेकेदार कैसे कमाए इस पर योजना बना रही हैं जनता पानी पानी चीला रही है किसी के कानो तक सुनाई नहीं दे रहा है होटाई पंचायत के चनकी टोला के लोग भट्ट कुआं के सहारे प्यास बुझा रहे हैं प्यास की तड़प से प्यास बुझाने के लिए कई बार उस कुए में जानवर डूब जाते हैं, उस टोले में जाकर देखा तो पता चला इस टोला में पानी, बिजली ,सड़क किसी भी चीज की उचित इंतजाम नहीं है
कई बार सरकारी चापाकल यहां के नाम से पास होता है तो कुछ दबंगों के द्वारा इधर ही बस्ती में उसे चापाकल को गड़वा दिया जाता है और हमेशा से यहां के लोग वंचित रह जाते हैं, जानकारी के मुताबिक यहां जल नल योजना की भी स्वीकृत हुई थी लेकिन अभी तक जल नल योजना का कोई अता पता नहीं, जनप्रतिनिधि इस क्षेत्र में ना आते हैं और नहीं कभी किसी जनता की समस्या को सुन पाते हैं अगर पांकी विधानसभा में पानी की समस्या पर तुरंत करवाई नहीं होती है तो कौशल किशोर बचन जनता के साथ मिलकर घड़ा फोड़ आंदोलन करेंगे