मुंगावली
राजेश कौशिक की रिपोर्ट
मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान का हुआ शुभारंभ
हितग्राहियों से जमा कराए गए आवेदन
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के जन्मदिन के अवसर पर प्रदेश में मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान का शुभारंभ किया गया है, जिसके अंतर्गत नगरीय क्षेत्र एवं ग्रामीण क्षेत्रों में कैम्प लगा कर पात्र हितग्राहियों से आवेदन प्राप्त किये जा रहे हैं। वही अभियान के अंतर्गत शनिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर नगर परिषद मुंगावली द्वारा प्रत्येक वार्ड में कैम्प लगा कर हितग्राहियों से आवेदन जमा कराए गए | नगर के 15 वार्डों में कैम्प लगाया गया जिसमें वार्ड के समस्त पात्र हितग्राहियों के समस्त योजनाओं के आवेदन कैम्प में जमा कराए गए है जिससे शासन की 33 योजनाओं का लाभ गरीब एवं पात्र हितग्राहियों को मिल सके। कैम्प में नगर परिषद से वार्ड क्रमांक चार से शिवर प्रभारी नवेद क़ाज़ी ,मनोज तामरे, अनिल नामदेव,महिला बाल विकास से रश्मि श्रीवास्तव,स्वास्थ्य विभाग से पुष्पा सक्सेना आदि द्वारा कैम्प का आयोजन किया गया। बता दें कि आज प्रदेश भर में मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के अंतर्गत 33 बिंदु पर शासन की योजनाओ पर हितग्राहियों को लाभान्वित किया जाना है।