जामुड़िया के खास केंदा कैंटीन पाड़ा में रविवार को एक नव निर्मित पंच मुखी हनुमान मंदिर का उद्घाटन किया गया।वही इसके उपलक्ष में मंदिर प्रांगण से महिलाओ तथा युवतियों द्वारा कलश यात्रा का आयोजन किया गया।कलश यात्रा कैंटीन पाड़ा हनुमान मिंदर प्रांगण से शुरू हुआ जो खास केंदा,चिंचुड़िया मोड़,ग्वाला पड़ा,भष्का धावड़ा होते हुए भषका धावड़ा स्तिथ तालाब से जल भरकर मंदिर पहुंच कलश स्थापित किया गया।
वही इसके पश्चात नव निर्मित मंदिर का उद्घाटन ईसीएल लोअर केंदा कोलियरी के सहायक मैनेजर तरूण कुमार बनर्जी तथा मृत्युंजय बनर्जी द्वारा फीता काट कर किया गया।इस दौरान पुरोहित संतोष पाण्डेय ने कहा की कलश यात्रा के पश्चात मंदिर का उद्घाटन किया गया।वही इसके उपरांत मंदिर में विधि विधान के साथ पूजा अर्चना कर मंदिर में पंच मुखी हनुमान जी की मूर्ति स्थापित किया जाएगा।वही मंदिर निर्माण तथा कार्यक्रम के आयोजन में बिनोद तेली,राजेंद्र रज्जक,पंकज दास,तापस दुबे,पप्पू बाउरी,किशोरी रज्जक,प्रदीप डोम,सजल चटर्जी आदि का प्रमुख योगदान था।