बिहार का मौसम लगातार करवट ले रहा है. पिछले दिनों प्रचंड गर्मी की मार से कई लोगों की जान चली गयी. लोग राह चलते हुए गिर रहे थे. 75 से अधिक लोगों की मौत गर्मी से हो गयी.
वहीं कई जगहों पर मौसम का मिजाज बदला तो आंधी-पानी से भी करीब आधा दर्जन लोगों की मौत प्रदेश में हो गयी. इधर, मानसून को लेकर भी खुशखबरी इस बार मिली है. तय समय से पहले ही मानसून ने केरल तट पर एंट्री ली और तय समय से दस दिन पहले किशनगंज सीमा तक पाहुंची है. मौसम विभाग ने भागलपुर, पूर्णिया व आसपास के जिलों के मौसम का पूर्वानुमान बताया है