उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में सुप्रसिद्ध भस्मआरती की बुकिंग व्यवस्था को लेकर अब थोड़ा बदलाव किया गया है। इसके तहत श्रद्धालु मनचाही तारीख पर बाबा महाकाल की भस्म आरती कर पाएंगे। इस व्यवस्था को और भी सुगम और पारदर्शी बनाया गया, जिससे कि अब बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को भस्म आरती के प्लानिंग करने में भी कोई समस्या नहीं आएगी।
उज्जैन कलेक्टर नीरज कुमार सिंह के निर्देशन में नई व्यवस्था आज से लागू कर दी गई है, जिसमें पहले आओ पहले पाओ के आधार श्री महाकालेश्वर मंदिर की वेबसाइट पर एक जुलाई से 31 जुलाई तक के लिए 9,153 श्रद्धालुओं की भस्म आरती की रिक्वेस्ट स्वीकृत की गई है। साथ ही अगस्त, सितंबर और अक्तूबर महीने की बुकिंग भी ओपन रहेगी।