मथुरा
प्रीति वर्मा की रिर्पोट
बांकेबिहारी मंदिर क्षेत्र की व्यवस्था में जुटे प्रशासन
श्रद्धालुओं के सुरक्षा में लगे चांक चौबंद
जग प्रसिद्ध ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर मंगला आरती के दौरान दो श्रद्धालुओं की मौत के बाद से प्रशासन द्वारा मंदिर में दृष्टिगत व्यवस्था करने के हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। बताते चले की इसी श्रृंखला में शुक्रवार रात्रि को प्रशासन द्वारा बांकेबिहारी मंदिर की मुख्य गली में बैरिकेटिंग लगाए गए। लेकिन स्थानीय व्यापारी एवं निवासियों के विरोध के चलते यह योजना सफल नहीं हो सकी। जिसे देखते हुए एसएसपी अभिषेक द्वारा शनिवार को स्थानीय व्यापारियों एवं सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारियों के साथ बैठक की गई। बांकेबिहारी मंदिर में आयोजित बैठक में बांकेबिहारी मंदिर की मुख्य गली में स्थाई बैरिकेटिंग की जगह बीच में रस्सा बांधने पर सहमति बनी। साथ ही निर्णय लिया गया कि विद्यापीठ चौराहा एवं जुगल घाट पर बैरिकेडिंग लगाए जाने के दौरान स्थानीय लोग अपना आधार कार्ड दिखाकर आ सकेंगे। साथ ही निकास द्वार के आसपास रहने वाले दुकानदारों को गेट पास जारी करने का भी निर्णय लिया गया है। बता दें की व्यवस्था के दौरान आवागमन में परेशानी का सामना न करना पड़े। इससे श्रद्धालुओं को काफी राहत मिलेगी तथा चैन स्नेचिंग आदि घटनाओं पर भी अंकुश लग सकेगा।