धनबाद बरटाड़ हरिजन बस्ती निवासी संतोष दास पिता स्वर्गीय लाल जी दास टेम्पू चालक का 31 मई शाम लगभग 6:30बजे कुछ अज्ञात अपराधियों ने पचास लाख फिरौती के लिए अपहरण कर लिया!इस सम्बन्ध में संतोष दास ने बताया वह एक टेम्पू चालक है कल दिनांक 31/05/2024को कोर्ट मोड़ में दो लड़के जिसमे एक का उम्र सतरह साल दूसरे का उम्र इकीस साल था कोर्ट मोड़ से मेरा टेम्पू पांडेबरवा से गोबिंदपुर जाने के लिए रिजर्व किया!और पांडेवरवा में एक फुटबाल मैदान में ले जाकर पहले से घात लगाए!पांच छः लड़के पीछे से आकर मुझे पकड़ लिए और आँख में पट्टी बांध सुसनीलेवा के पास एक जंगल में ले जाकर रखा!जहाँ से कई बार प्रयास के बाद और वहाँ पास के ग्रामीनो के मदद से अपराधियों के चंगुल से भागने में सफल रहा! उसके बाद अपने घर वालों को किसी अन्य के मोबाइल से फोन कर सुचना दिये!
उसके बाद घर वाले मुझे धनबाद थाना लेकर आये!संतोष दास के साली रीता देवी ने बताया कि अपराधी पचास लाख का फिरौती मांग रहे थे और नहीं तो जान से मारने कि धमकी दें रहेथे !अपराधी रात भर पैसो के लिए दबाव बना कर पड़ेशान कर रहे थे!मुझे संदेह है कि अपराधी मेरे पहचान का है जिसका नाम अभी नहीं बता सकती हुँ !वहीं धनबाद थाना प्रभारी प्रमोद पांडे ने बताया कि रात 9:45 बजे लगभग मुझे सुचना मिला कि बरटाड़ हरिजन बस्ती निवासी संतोष दास का किसी ने अपहरण कर लिया है , त्वरित कार्रवाई करते हुए,अपने वरीय पदाधिकारी एसएसपी सर एवं डी एस पी सर के गाइड में तीन चार टीम बनाकर अपराधी के पीछे लगा गया !रात भर अपराधी संतोष दास के परिवार वालों से पैसों कि मांग करता रहा, परिवार वाले कुछ पैसों का व्यवस्था कर अपराधियों के बताये जगह पर कभी मेमको मोड़ तो कभी गोबिंदपुर दास होटल जा रहे थे!अंत में अपराधीयों साहेबगंज रोड स्थित एक पुलिया के पास पैसों कि मांग किया, जहाँ हमने पकड़ने का प्रयास किया लेकिन अपराधी भाग गये परन्तु उसका एक मोबाइल पुलिस के हाथ लग गई है अपराधी जल्द पकडे जाएंगे! प्रस्तुत है पंकज सिन्हा की रिपोर्ट धनबाद से