उत्तर भारत समेत देश के कई राज्य भीषण गर्मी से जूझ रहे हैं. कई जगह तो पारा 50 डिग्री को भी पार कर चुका है. वहीं नॉर्थ ईस्ट (North East) में बारिश लोगों के लिए मुसीबत बनी हुई है.
आलम ये है कि असम और मणिपुर जैसे राज्यों में नदियां उफान पर हैं. बाढ़ जैसी स्थिति उतपन्न होने से कई लोगों की मौत भी हो चुकी है और हजारों लोग बेघर हो गए हैं.
इसके मद्देनजर इन राज्यों में अलर्ट भी जारी किया गया है और लोगों को सुरक्षित जगहों पर शिफ्ट (shift) कराया जा रहा है. मौसम की स्थिति के आधार पर जल्द ही पानी भरे क्षेत्रों को साफ कर दिया जाएगा.