देवघर-गोड्डा लोकसभा क्षेत्र में मतदान के दौरान बूथों पर बुजुर्गों के साथ साथ फर्स्ट टाईम वोटर्स की भी अच्छी भीड़ दिखी और पहली बार मतदान करनें पहुंचे युवाओं में उत्साह भी दिखा।इस दौरान देवघर के बरमसिया स्थित आरकेएमएस बिल्डिंग में बनाये गए बूथ सहित बीएड कॉलेज बूथ में पहुंचे फर्स्ट टाईम वोटर शिविका,ओंकार,नवनीत,मनीष,ऋतिक, सूरज,कुणाल,दिव्यांशु,विपुल,जयकांत,शागर,नीरज आदि ने बताया कि एक जून को हमलोगों के लिए बहुत ही खुशी का दिन है
अपने जीवन की पहली मतदान करनें आए हैं।निश्चित तौर पर मन में राष्ट्र की सुरक्षा,बेरोज़गारी,महंगाई जैसी चीजें कौंध रही है,उन सभी चीजों को ध्यान में रख कर मतदान करना है।यह कोई लोकल चुनाव नहीं,यह राष्ट्रहित का चुनाव है वह सर्बोपरि रहेगा।वहीं 82 वर्षीय वुजूर्ग रमेश पांडे ने कहा कि चुनाव लोकतंत्र का महापर्व है इसमें सबकी सहभागिता अनिवार्य है सभी को मतदान अवश्य करनी चाहिए।वहीं मौके पर एक 85 बर्षीय बृद्ध महिला भी व्हील चेयर पर मतदान केंद्र पहुंची थी जिन्होंने मतदान के बाद अन्य सभी लोगों से मतदान करनें की अपील किया। देवघर के बरमसिया में आम लोगों ने बूथों पर पहुंच कर किया मतदान