शिक्षा विभाग की लापरवाही आई सामने बेलगाम हुए विद्यालय सचिव अपनी गलती छुपाने के लिए पत्रकार पर जमाई धौंस: जामा प्रखंड क्षेत्र की प्राथमिक विद्यालय शिलांदा में शुक्रवार को एक ऐसा ही मामला सामने आया है जिसमें विद्यालय की सचिव ने अपनी गलती छुपाने के लिए पत्रकार पर रौब जमाते हुए जमकर दुर्व्यवहार करते हुए खरी खोटी सुना दी । मामले को लेकर बता दें की पत्रकार को गुप्त सूचना मिली की प्राथमिक विद्यालय सिलांदा में बच्चों को एमडीएम मैन्यू के अनुसार नहीं दी जा रही है इसी को लेकर जांच पड़ताल को पहुंचे पत्रकार पर विधालय सचिव हेकली मुर्मू ने अपनी गलती छुपाने के लिए पत्रकार पर रौब जमाया और खरी खोटी सुनाते हुए पत्रकार के साथ जमकर दुर्व्यवहार कर विद्यालय से निकाल दिया। हालांकि इस दौरान सहायक शिक्षक संतोष साह के द्वारा उन्हें बार-बार रोका गया लेकिन वो नहीं मानी और दुर्व्यवहार करती रही यहां तक कि विद्यालय सचिव ने पत्रकारिता कार्य में भी बाधा उत्पन्न किया मोबाइल पर झपट्टा मारने की कोशिश की और पत्रकार के स्वतंत्रता पर प्रहार करते हुए पत्रकार से विद्यालय प्रवेश हेतु अनुमति पत्र की मांग कर दी। अब सवाल है कि विधालय सचिव की मनमानी क्यों? जो अपनी गलती छुपाने के लिए रौब जमाते हुए पत्रकार के साथ दुर्व्यवहार कर पत्रकार को निशाना बना दिया। आखिर इन बेलगाम विद्यालय सचिव पर लगाम कब लगेगी,कब तक पत्रकारों की स्वतंत्रता छिनते रहेगी ऐसे विद्यालय सचिव का शिकार कब तक बनते रहेंगे पत्रकार? ऐसे सचिव पर कार्रवाई क्यों नहीं? यहां यह बताना अनिवार्य होगा ये वही सचिव है जिन पर वरीय पदाधिकारी के द्वारा 2019 में 26 जनवरी के दिन फहराए गए राष्ट्रीय ध्वज को 27 जनवरी की सुबह 9:00 बजे पदाधिकारी के संज्ञान में आने के बाद उतारा गया था इस मामले को लेकर डीएसई के निर्देश पर प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी जामा लीला उपाध्याय स्कूल पहुंचकर ग्रामीणों के द्वारा दी गई सूचना को सही पाया और कार्रवाई करने की बात कही थी लेकिन कार्रवाई हुई या नहीं यह भी एक जांच का विषय है
Posted inBihar