पोषण माह अभियान के तहत पोषण के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने के लिए शुक्रवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित सीडीपीओ कार्यालय में पोषण परामर्श केंद्र की स्थापना की गयी। पोषण परामर्श केंद्र का उद्घाटन सीओ राकेश रंजन एवं सीडीपीओ ज्योति कुमारी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। मौके पर सीडीपीओ ज्योति कुमारी ने कहा कि स्वस्थ शरीर से ही स्वस्थ मानसिकता का निर्माण होता है और बच्चों का स्वस्थ सेहत का भी निर्माण होता है।इसीलिए बेहतर समाज के निर्माण के लिए यह आवश्यक है कि इस पीढ़ी को अच्छा पोषण मिले और वह सुरक्षित रहे। सभी माताओं का यह दायित्व है कि बच्चों में कुपोषण की समस्या को दूर करने के लिए साफ सफाई पर ध्यान दें। कुपोषण की समस्या तभी दूर हो सकती है जब बच्चों को स्वच्छता के बारे में बताया जाएगा। इसको ध्यान में रखते हुए परामर्श केंद्र की स्थापना की गयी है। पूरे महीने तक इस परामर्श केंद्र का संचालन किया जायेगा। कार्यक्रम के दौरान सीडीपीओ ने सभी सेविकाओं व अन्य कर्मियों को कुपोषण को दूर करने व पोषण के संदेशों को जन-जन तक पहुंचाने की शपथ दिलाई।वही सीओ राकेश रंजन ने कहा कि कुपोषण मुक्त बनाने के लिए सरकार की ओर से जोर-शोर से तैयारी चल रही है। इसमें सामुदायिक रूप से हम सबकी सहभागिता की जरूरत है।परामर्श केंद्र से पोषण के प्रति जागरूकता लाने में मदद मिलेगी। माता अपने बच्चों को बेहतर पोषाहार व उनमें कुपोषण की स्थिति के बारे में जानकारी ले सकती हैं। पोषण परामर्श केंद्र से जानकारी लेकर महिलाएं अपने घर की रसोई में पौष्टिक आहार बनाकर कुपोषण को दूर भगाने में मदद करेंगी। मौके पर महिला पर्यवेक्षिका वंदना कुमारी निहारिका,सुलोचना कुमारी, रानी कुमारी सहित बड़ी संख्या में आंगनवाड़ी सेविका एवं लाभान्वित गर्भवती धात्री महिलाएं मौजूद थी।
Posted inBihar