उत्तरकाशी में गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर डबरानी के पास शुक्रवार को पहाड़ी से गिरे पत्थरों की चपेट में आकर एक श्रद्धालु की मौत हो गई तथा 8 अन्य लोग घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि घटनास्थल से छह घायलों को उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र हर्षिल ले जाया गया है जबकि दो अन्य घायलों को जिला चिकित्सालय उत्तरकाशी में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही उत्तरकाशी के जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट के निर्देश पर पुलिस, राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ), राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ), राजस्व विभाग व आपदा प्रबंधन की ‘क्विक रिस्पांस टीम’ मौके पर पहुंचीं तथा बचाव एवं राहत अभियान शुरू किया।
एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गयी, लेकिन उस व्यक्ति की अभी तक पहचान नहीं हो पायी है। पहाड़ी से गिरे पत्थरों के कारण सड़क के नीचे की तरफ दीवार निर्माण में लगे सीमा सड़क संगठन का एक ट्रक, एक जेसीबी मशीन, पानी का एक टैंकर, एक निजी बोलेरो वाहन, एक बाइक और एक कार (मारुति 800) भी क्षतिग्रस्त हो गई। घटनास्थल पर पत्थर गिरने का सिलसिला अब भी रुक-रुक कर जारी है जिसे देखते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग पर दोनों तरफ वाहनों को धीर-धीरे रवाना किया जा रहा है।