भारतीय युवा शक्ति ट्रस्ट रामगढ़ कार्यालय द्वारा पंचायत सचिवालय चितरपुर उत्तरी में दो दिवसीय युवा उद्यमिता विकास विषय पर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मौजूद प्रशिक्षक मेंटर मनोहर कुमार ने युवाओं को स्वरोजगार से संबंधित आवश्यक जानकारी दिए।उन्होंने बताया की भारतीय युवा शक्ति ट्रस्ट का मुख्य उद्देश्य ही युवाओं को प्रशिक्षण देकर
स्वरोजगार से जोड़ना है।वहीं मुखिया मंजू देवी ने कहा की संस्था द्वारा आयोजित इस प्रशिक्षण का लाभ युवाओं को भरपूर तरीके से उठाना है जिससे वो अपने को आर्थिक स्वालंबी बना सकें।भारतीय युवा शक्ति ट्रस्ट के अन्य मेंटर द्वारा प्रशिक्षणार्थी युवाओं को उद्यमिता के विभिन्न पहलओ से अवगत कराया गया। मौके पर रामगढ़ सेंटर हेड विजय मल्लिक,लोन अधिकारी नीलाम्बर, शैलेश राजकुमार एवं मेंटर धीरज कुमार उपस्थित थे।