राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली, यूपी समेत उत्तर भारत में पड़ रही भीषण गर्मी के बीच साउथवेस्ट मॉनसून (Southwest Monsoon) केरल पहुंच गया है। पहले 31 मई को मॉनसून के केरल पहुंचने की संभावना जताई गई थी, लेकिन 30 मई को ही यह केरल के तट पर पहुंच गया। अब यह धीरे-धीरे ऊपरी राज्यों की ओर तेजी से बढ़ेगा और आने वाले समय में झमाझम बारिश लेकर
आएगा, जिससे गर्मी कम होने की संभावना है। वहीं, अरुणाचल प्रदेश, त्रिपुरा, नागालैंड, मेघालय, मिजोरम, मणिपुर और असम में सामान्य मॉनसून की शुरुआत 5 जून तक हो सकती है। केरल में मॉनसून की दस्तक के साथ ही उत्तर भारत के राज्यों में भी इसका बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है। दिल्ली और यूपी में जून महीने में मॉनसून आ सकता है।