संजय लीला भंसाली की ‘हीरामंडी: द डायमंड बाजार’ को बनने में कई सालों का वक्त लग गया. रिपोर्ट्स की मानें तो इस सीरीज को बनाने में भंसाली को तीन सालों का वक्त लग गया.ऐसे में जब सीरीज के स्ट्रीम होने के बाद शर्मिन सहगल को लेकर आलोचना का सामना करना पड़ा तो सभी को-स्टार उनके साथ खड़े हो गए. ‘हीरामंडी’ में उस्ताद जी का किरदार निभाने वाले इंद्रेश मलिक ने भी अब शर्मिल सहगल की ट्रोलिंग पर अपनी बात रखी है.
इंद्रेश मलिक ने फ्री प्रेस जर्नल को दिए इंटरव्यू में कहा, ”मुझे शर्मिन के साथ काम करके बहुत मजा आया और वह बहुत ही शानदार इंसान हैं. और मेरे बात को याद रखिएगा, वह बहुत आगे तक जाएंगी. इतिहास में ऐसे कई मास्टरपीस रहे हैं, जिन्हें लोगों ने अस्वीकार कर दिया है. 10 से 15 साल बाद लोगो को अहसास होगा कि ये मास्टरपीस है.”