जाह्नवी कपूर और राजकुमार राव की फिल्म ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ शुक्रवार को थिएटर्स में धमाका करने जा रही है. इस मीडियम बजट फिल्म ने रिलीज से ठीक पहले ऐसा माहौल बना दिया है, जिसकी उम्मीद किसी को नहीं थी. कुछ दिन पहले रिलीज हुए ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ के ट्रेलर को जनता से पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला और और फिल्म के गाने भी काफी पॉपुलर

हुए हैं. ऐसे में इसकी सॉलिड ओपनिंग के लिए माहौल बनता नजर आने लगा था. इसी हफ्ते जब जाह्नवी और राजकुमार की इस फिल्म के लिए बुकिंग शुरू हुई, तो जनता तेजी से टिकट बुक करती नजर आई. मगर गुरुवार खत्म होने तक ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ के लिए जिस तरह की बुकिंग हुई है, उसकी कल्पना शायद मेकर्स ने भी नहीं की होगी.
