भारतीय मूल के प्रभावशाली अमेरिकी लेखक राजीव मल्होत्रा ने कहा कि पीएम नरे॒द्र मोदी ने अपने 10 साल के शासन में विकास पर ध्यान केंद्रित किया है। उन्होंने तीसरी बार उनके निर्वाचन से भारत को आगामी 5 वर्ष तक स्थिरता मिलने व उन्हें देश में प्रमुख चुनौतियों से निपटने का मौका मिलने की संभावना जताई। प्रिंसटन निवासी मल्होत्रा ने कहा, भारत अब सभी
चुनौतियों का डटकर मुकाबला कर सकता है। तमाम दावों, तर्कों और आलोचनाओं के बावजूद हकीकत यही है कि उन्होंने विकास किया है। ‘स्नेक इन द गंगा : ब्रेकिंग इंडिया 2.0’ जैसी किताब लिखने वाले मल्होत्रा ने पिछले कुछ दशक में भारतीय संस्कृति और समाज के संबंध में पश्चिमी अकादमिक अध्ययन के विरोध में कई किताबें लिखी हैं।