यूरोपियन संघ (ईयू) की न्याय एवं पुलिस एजेंसियों ने समन्वित अभियान चलाकर अंतरराष्ट्रीय रैंसमवेयर नेटवर्क को ध्वस्त कर चार संदिग्धों को गिरफ्तार कर लिया। कार्रवाई के दौरान 100 से अधिक सर्वरों को बंद कर दो हजार से अधिक इंटरनेट डोमेन को जब्त कर लिया गया।
अंतरराष्ट्रीय साइबर अपराध के खिलाफ इसे सबसे बड़ी कार्रवाई बताया जा रहा है। रैंसमवेयर एक प्रकार साफ्टवेयर है। यह किसी यूजर अथवा संगठन पर हमला कर उनके कंप्यूटर पर फाइलों तक पहुंचने से रोक देता है और इसके बाद फिरौती की मांग की जाती है। ईयू की न्यायिक सहयोग एजेंसी यूरोजस्ट ने बताया कि इस सप्ताह कोडनेम एंडगेम के तहत जर्मनी, नीदरलैंड्स, फ्रांस, डेनमार्क, यूक्रेन, अमेरिका, ब्रिटेन में समन्वित कार्रवाई की गई।