केरेडारी- प्रखंड क्षेत्र के बेंगबरी पंचायत भवन में पंचायत के सभी गांव कुम्हारा बेंगबरी, तेलिया बेंगबरी समेत कई टोल मोहल्ले से महिलाओं ने बैठक की एवं एनटीपीसी व बीजीआर कंपनी से किसी प्रकार का हक अधिकार नहीं मिलने, प्रदूषण भत्ता नहीं मिलने के मामले पर पूर्व मंत्री योगेंद्र साव से मदद मांगी। बैठक की अध्यक्षता कर रही सोमरी देवी, ममता देवी ने पूर्व मंत्री योगेंद्र साव को विशेष निमंत्रण देकर रैयतों की समस्याओं से अवगत कराया। इस दौरान आगामी 10 जून को महापंचायत आहूत करने पर सहमति बनी। महिलाओं ने बिंदुवार समस्याओं से पूर्व मंत्री को अवगत कराया। पूर्व मंत्री ने कहा कि ग्रामीण रैयत अपने हक अधिकार के लिए अभी से ही गोलबंद हो जाए वरना आने वाले दिनों में कंपनी प्रबंधन अपना रुख दिखाने शुरू कर देगी, उन्होंने कहा कि विगत दिनों पांडू में कंपनी प्रबंधन द्वारा महिला के साथ सरेआम मारपीट किया गया जो कंपनी के निरंकुश नीतियों को दर्शाता है।
महिलाओं ने एक और में पूर्व मंत्री योगेंद्र साव की अध्यक्षता में हक अधिकार की लड़ाई लड़ने पर सहमति जताई।बताया गया कि रैयतों के हक अधिकार से वंचित रखा जा रहा है, कोयला ट्रांसपोर्टिंग से हो रही भारी प्रदूषण की क्षतिपूर्ति नहीं मिल रहा है प्रदूषण से बचाव हेतु मिलने वाली सहायता राशि नहीं मिल रही है जिसके कारण लोग गंभीर बीमारी से ग्रसित हो रहे है। ग्रामीणों ने बताया कि कई लोगों को मकान का मुआवजा नहीं मिला है, पुनर्वास, विस्थापन व रोजगार से वंचित है जिसके कारण आगामी 10 जून को महाजुटान होगा जिसमें ग्रामीण रैयत महिला, बच्चे भी शामिल होंगे। ग्रामीणों की मांग पूरी नहीं होने पर चट्टी बारियातू एवं केरेडारी कोयला खनन परियोजना का सारा कार्य ठप कर दिया जाएगा। इस दौरान विधायक प्रतिनिधि सुरेश साव, प्रखंड अध्यक्ष सह 20 सूत्री उपाध्यक्ष रविंद्र गुप्ता, सोमरी देवी, ममता कुमारी, उषा देवी, काजल देवी, गीता देवी, रेणु देवी, छोटी देवी, खुशबू देवी,सरिता देवी,पूजा कुमारी, बबीता देवी,मालती देवी, सरस्वती देवी, प्रमिला देवी, सुमंती देवी, कविता देवी उमा देवी, रानी देवी सहित सैकड़ो की संख्या में महिलाए मौजूद थे।