अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर मुख्य सचिव ने सभी जिलाधिकारियों को आदेश जारी कर दिया है।पटना में एक स्कूली छात्र की मौत के दो दिन बाद बुधवार को आठ जिलों में करीब सौ बच्चों के बीमार होने के बाद बिहार सरकार सवालों से तंग आ गई।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य के मुख्य सचिव को बिहार में स्कूल बंद करने का निर्देश दिया। इधर, शिक्षा विभाग ने आठवीं कक्षा तक के बच्चों के लिए स्कूलों का समय सुबह 10 बजे तक करते हुए मिशन दक्ष (mission daksh) और विशेष कक्षाओं के नाम पर शिक्षकों और कर्मियों को कोई राहत नहीं देने का आदेश दिया है