लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में बिहार की आठ लोकसभा सीटों पर 1 जून को वोट डाले जाएंगे. इन आठ सीटों में केंद्रीय मंत्री आरके सिंह का निर्वाचन क्षेत्र आरा के साथ ही बक्सर जैसी सीटें भी शामिल हैं. केंद्रीय मंत्रियों की सीट पर चुनाव के बीच जिस सीट को लेकर सबसे अधिक चर्चा हो रही है, वह सीट है काराकाट लोकसभा सीट. पवन के प्रचार में जमीं पर उतरे भोजपुरी सितारे बतौर निर्दलीय मैदान में उतरे पवन के लिए काराकाट की चुनावी राह पथरीली कही जा रही थी. पवन के प्रचार के लिए भोजपुरी के दर्जन भर से अधिक सितारे काराकाट की जमीं पर उतर आए. एक सीट तक सीमित पवन ने चुनाव प्रचार
के अंतिम फेज में हेलिकॉप्टर भी मंगवा लिया. पवन के साथ घूम रहे कल्लू, खेसारी ने भी मांगा वोट भोजपुरी स्टार अरविंद अकेला कल्लू काराकाट में ही कैंप कर पवन सिंह के साथ गांव-गांव, कस्बा-कस्बा घूम रहे हैं. वहीं, रोहतास जिले के बिक्रमगंज और नासरीगंज, औरंगाबाद जिले के दाउदनगर और बारुण में खेसारी लाल यादव ने पवन के लिए जनसभाएं कर वोट मांगा. कल्लू और खेसारी ही नहीं, भोजपुरी फिल्म और संगीत जगत के ऐसे तमाम बड़े सितारे काराकाट पहुंचे जिनका आधिकारिक रूप से किसी दल के साथ जुड़ाव नहीं है. भोजपुरी फिल्मों की मशहूर अभिनेत्री काजल राघवानी, पाखी हेगड़े, आस्था सिंह से लेकर अनुपमा यादव और गायक-अभिनेता रितेश पांडेय तक प्रचार के लिए काराकाट पहुंचे.