आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस यानी एआई की भूमिका दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म टेलीग्राम का इस्तेमाल काफी लोग करते हैं। ऐसे में अब इस एप में एक बड़ा बदलाव आने वाला है। दरअसल टेलीग्राम एप के साथ माइक्रोसॉफ्ट एआई पावर्ड कोपायलट चैटबॉट को जोड़ा गया है।
ये चैटबॉट यूजर्स के साथ बिल्कुल इंसानों की तरह ही बातचीत करेगा। साथ ही कई खास तरह के फायदे भी देगा। आपकी जानकारी के लिए माइक्रोसॉफ्ट एआई कोपायलट कई सारे विषयों के बारे में अच्छी समझ रखता है। यह चैटबॉट गेमिंग, फिटनेस और खेल आदि की जानकारी टेलीग्राम के माध्यम से यूजर्स को देगा। इसका इस्तेमाल स्मार्टफोन और डेस्कटॉप पर भी किया जा सकेगा।