सराय हकीम क्षेत्र के मोहल्ला लक्ष्मी पुरी में पिछले पांच दिनों से पानी की सप्लाई ना आने पर लक्ष्मीपुरी निवासियों ने सराय हकीम के मुख्य बाजार में जाम लगाकर नगर निगम व नगर आयुक्त के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाए। लक्ष्मीपुरी निवासी मनोज टीडी ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि पिछले 5 दिनों से घरों में पानी नहीं आ रहा है उससे पहले पानी आता था तो इतना गंदा दूषित पानी आता था की ना उस पानी से नहा सकते थे ना उस पानी को पी सकते थे बिना पानी के मोहल्ला भर के लोग सरकारी हत्थे के नल से पांच दिनों से अपना पानी भर कर भर कर गुजारा चला रहा था। सराय हकीम निवासी विशाल देशभक्त ने बताया कि सराय हकीम क्षेत्र में लगातार पानी नहीं आ रहा है कई दिनों से काफी मोहल्ले वाले लोग परेशान हैं ना नहाने को पानी ना पीने को पानी और तो और फ्रेश होने तक को पानी नहीं है आखिर ऐसे में नगर निगम एवं जल निगम कब तक बिना पानी के सराय हकीम क्षेत्र मोहल्ले को रखेगा। महिलाओं ने भी पानी ना आने पर नारेबाजी की व नगर आयुक्त एवं नगर निगम मुर्दाबाद के नारे लगाए और सराय की मुख्य बाजार जाम किया।
Posted inuttarpradesh