लोकसभा चुनाव के बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मणिशंकर अय्यर फिर कुछ ऐसा बोल गए हैं जिस पर पार्टी को सफाई देनी पड़ी है. दरअसल, अय्यर ने 1962 में चीन के आक्रमण के लिए गलती से ‘कथित’ शब्द का इस्तेमाल कर दिया. अंग्रेजी में कथित के लिए Allegedly शब्द का इस्तेमाल होता है.
आमतौर पर जब किसी बात या घटना पर संदेह हो, पुष्टि न हो सके, किसी के दावे के आधार पर कुछ कहना हो तो लोग या मीडिया रिपोर्ट में ‘कथित तौर पर’ लिखा या कहा जाता है. भारत-चीन युद्ध को लेकर अय्यर की टिप्पणी से भाजपा भड़क गई. विवाद बढ़ा तो कांग्रेस ने पल्ला झाड़ लिया और मणिशंकर को माफी भी मांगनी पड़ी.