केंदुआ डीह थाना की बर्बरता आई सामने। जी हां घटना 27 मई दिन सोमवार की है। एक 27 वर्षीय युवक अपने पिता के साथ अपनी धर्म पत्नी जया कुमारी को लेने के लिए राजगंज से केंदुआ डीह थाना अंतर्गत दास टोला, गोधर बस्ती में आता है ससुराल वाले जया कुमारी और उसके बच्चे 6 वर्षीय बेटे को भेजने से इंकार करते हैं इसी बीच जया कुमारी का चचेरा भाई राजन दास अपने कुछ दोस्तो के साथ आकर हाथा पाई पर उतर आता है अपने को असुरक्षित पाकर अमित कुमार दास के पिता मणिलाल दास 100 नंबर डायल करके पुलिस को बुलाते हैं परंतु यह क्या पुलिस उन्हे पकड़ कर थाने ले जाति है और पिता के सामने पुत्र अमित कुमार दास की इतनी बेरहमी से पिटाई करती हैं कि उन्हें धनबाद के सदर अस्पताल में ईलाज के लिए भर्ती करवाना पड़ता है। जब newz इंडिया 24 की टीम केंदुआ डीह थाना पहुंचती है तो इंस्पेक्टर आर एन ठाकुर अपने आप को बाइट देने के नाम पर अनअथोराइज्ड बताते हैं और ये सब निराधार कह कर छुटकारा पा लेते हैं।
जब newz इंडिया 24 की टीम अमित कुमार दास के ससुराल पहुंचती हैं तो वहां जया कुमारी से मिलने नही दिया जाता है और जया कुमारी के माता और पिता कुछ और ही बता रहे है उनका कहना है की उनके दामाद का किसी और औरत से अफेयर है जिससे उनकी बेटी और दामाद में बनता नही है और पिता पुत्र सिर्फ जया कुमारी के बेटे को जया कुमारी से दूर करना चाहते हैं। यदि पुलिस की माने तो वे आपस में ही लड़कर घायल हुए हैं और यदि राजन दास की सुने तो उनके बीच कोई लड़ाई या हाथा पाई नही हुई, तो अब सवाल यह उठता है की अमित दास को किसने इतने बेरहमी से मारा जो कि उसके पिछवाड़े पर इतना निशान और पैरो में भी निशान बना हुआ है मामला पूरी तरह से जांच का विषय है। प्रस्तुत है सहयोगी प्रभात पांडे के साथ पंकज सिन्हा की रिपोर्ट धनबाद से।