झारखंडी भाषा संघर्ष समिति द्वारा 1932 का खतियान आधारित स्थानीय नीति राज्य में लागू करने के प्रस्ताव पर मंजूरी मिलने की ख़ुशी में शुक्रवार को खोनाठी, मुरायीडीह,केशरगढ़,पांडेडीह, बाघमारा, डूमरा,खानुडीह, निचितपुर, सदरियाडीह से हरिणा चौक से होते हुए डूमरा राजा चोक तक विजय जुलूस निकाला.इस दौरान सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण महिला पुरुष ढोल नगाड़ों के साथ झूमते गाते जुलूस में शामिल हुए.इस दौरान ग्रामीणों ने रंग गुलाल उड़ाते हुए शिबू सोरेन हेमंत सोरेन जिंदाबाद के नारा लगाया. झारखंडी भाषा संघर्ष समिति एवं जेएमएम के नेता रंजीत महतो ने बताया कि झारखंड में स्थानीय नीति लागू की जाने के बाद पूरे झारखंड में खुसी का माहौल है.
Posted inJharkhand