टीपीसी उग्रवादी संगठन का सक्रिय सदस्य चढ़ा रामगढ़ पुलिस के हत्थे, हथियार और जिंदा कारतूस हुआ बरामद। वीओ – रामगढ़ पुलिस ने टीपीसी उग्रवादी संगठन के कुख्यात सक्रिय सदस्य को दो पिस्टल चार जिंदा कारतूस और एक बुलेट के साथ गिरफ्तार है। जिसकी जानकारी पुलिस अधीक्षक डॉ विमल कुमार ने प्रेस वार्ता के माध्यम से दिया है। टीपीसी का यह 28 वर्षीय सक्रिय उग्रवादी रामगढ़ के स्याल स्थित अपने ससुराल में छिपा हुआ था।
गिरफ्तार टीपीसी उग्रवादी समरित गंझू उर्फ मलिंगा उर्फ मट्टू ने स्वीकार किया कि भुरकुंडा थाना क्षेत्र में पिछले दिनों 20 मई 2024 को स्याल डी कोलियरी में उन लोगो ने पे-लोडर में पेट्रोल डालकर उसे आग के हवाले किया था और कई राउंड फायरिंग भी किया था।पुलिस अधीक्षक ने बताया कि टीपीसी उग्रवादी संगठन के एक सक्रिय सदस्य को गिरफ्तार किया गया है उसके पास से दो पिस्टल और चार जिंदा कारतूस और मोबाइल बरामद किया गया है।पिछले दिनों इन लोगो ने स्याल डी कोलियरी में दहशत फैलाने के लिए पे-लोडर को आग के हवाले किया था और गिरफ्तार उग्रवादी का पुराना आपराधिक इतिहास भी रहा है।