17 सितंबर को श्योपुर कूनो पालपुर सेंचुरी में पीएम मोदी चीता परियोजना का शुभारंभ करेंगे, वहीं दूसरी ओर कॉंग्रेस इस दौरान श्योपुर में सत्याग्रह करने जा रही है,काँग्रेस मध्यप्रदेश में कुपोषण घोटाले के साथ ही देश और प्रदेश में श्योपुर जिले में सर्वाधिक कुपोषण मामलों के विरोध में यह सत्याग्रह किया जा सकता है। बता दे की कांग्रेस के सत्याग्रह विरोध प्रदर्शन की चर्चाओं पर मध्य प्रदेश के उद्यानिकी और श्योपुर के प्रभारी मंत्री भारत सिंह कुशवाह ने कांग्रेस पर जुबानी हमला बोला है, उनका कहना है कि कांग्रेस के लोग खुद कुपोषित हो रहे हैं, उन्हें सरकार के लिए हड़बड़ाहट मची हुई है इसलिए वह ऐसी अनर्गल बातें करते हैं, मंत्री भारत सिंह कुशवाह ने कांग्रेस को मशवरा दिया है कि विरोध का भी कोई वक्त होता है, जब देश के प्रधानमंत्री खुद अंचल में आ रहे हैं उस वक्त विरोध करना ठीक नहीं क्योंकि उनका अंचल में आना बड़ी खुशी की बात है।
Posted inMadhya Pradesh