भाजपा सरकार किसानों के प्रति संवेदनशील नहीं है – शिवनारायण परिहार I

भाजपा सरकार किसानों के प्रति संवेदनशील नहीं है – शिवनारायण परिहार
उत्तर प्रदेश किसान कांग्रेस के बैनर तले जनपद झांसी की विधानसभा गरौठा के गांव मारकुआं मैं आज विशाल किसान पंचायत हुई जिसमें समस्याओं को लेकर किसान खूब गरजे जिम्मेदारों को खरी-खोटी सुनाते हुए आंदोलन चेतावनी दी मारकुआं मोहल्ला हटवा दलित बस्ती जिसकी आबादी 700 है जो सरकारी योजनाओं से कोसों दूर है किसान कांग्रेस की पंचायत में किसानों ने अपनी अपनी पीड़ा रखी किसानों महिलाओं ने बताया साहब हमारे मोहल्ले में रोड नहीं है पेयजल की बड़ी भीषण समस्या है 3 हैंडपंप लगवाए जाएं हम लोग गरीब है हमको आवास स्वच्छ शौचालय पेंशन राशन कार्ड योजनाओं का लाभ दिया जाए हमारे यहां बिजली नहीं आती 24 घंटे में मात्र 7 घंटे बिजली मिलती है। किसानों ने पंचायत में कहा खरीफ फसल का मुआवजा बीमा क्लेम आज तक नहीं मिला तहसील कचहरी के चक्कर लगा लगा के थक गए फसल बुवाई का समय है मानसून भी साथ नहीं दे रहा है फसल बुआई में देरी हो रही है उत्तर प्रदेश किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नारायण सिंह परिहार ने पंचायत को संबोधित करते हुए कहा भाजपा सरकार कह रही है कि सबका साथ सबका विकास लेकिन धरातल पर गरीबों मजदूरों किसानों के साथ भेदभाव किया जा रहा है यह नारा हवाई साबित हो रहा है आज किसान विद्युत विभाग की तानाशाही से परेशान है बिजली कटौती से जनमानस बीमार हो रहा है आज किसान सरकारी योजनाओं से कोसों दूर है किसानों की सुनने वाला इस सरकार में कोई नहीं है इन किसानों की समस्याओं का निराकरण नहीं होता तो किसान कांग्रेश जिम्मेदारों का घेराव करेगी ।पंचायत में प्रमुख रूप से बेनी बाई रति बाई धनकी बाई मीरा देवी मथुरा देवी राम कुमारी रामवती पार्वती देवी पुखन देवी राम देवी जयपाल चंद्र वती जनक कमला देवी रामकली सोमवती गुड्डी देवी तुलसा देवी भगवती देवी लक्ष्मी देवी पान कुवर फूला देवी जमुनी विद्या देवी प्यारेलाल बेधड़क किशोरी लाल यादव हरीश चंद्र मिश्रा शेखर राज बडोनिया रामाधार निषाद नरेश जयराम उत्तम भागीरथ कैलाश हरीराम रामोले बारेलाल बृंदावन रामप्रकाश अरविंद सिंह सहित सैकड़ों किसान उपस्थित रहे।
3 जुलाई
शिव नारायण सिंह
रिपोर्ट समद अली

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *