बंगाल के हावड़ा जिले के लिलुआ स्टेशन पर एक खाली लोकल ट्रेन पटरी से उतर गई, जिसकी वजह से ट्रेनों की आवाजाही बाधित हो गई। अधिकारियों ने जानकारी दी कि यह घटना लगभग सुबह 07:05 बजे घटी, जब ट्रेन को डाउन मेन लाइन से रिवर्सेबल लाइन पर ले जाया जा रहा था। गनीमत रही कि इस घटना में किसी के घायल होने की खबर नहीं है। कई घंटों तक
ट्रेनों की आवाजाही रही बाधित पटरी से उतरने के कारण डाउन मुख्य लाइन अवरुद्ध हो गई और अप मुख्य लाइन प्रभावित हुई, जिससे हावड़ा-बैंडेल मुख्य लाइन पर ट्रेनों की आवाजाही बाधित हो गई। एक अधिकारी ने बताया कि तत्काल कार्रवाई की गई और हावड़ा से दुर्घटना राहत ट्रेन (एआरटी) को सुबह 7:10 बजे घटनास्थल पर बुलाया गया।