पानीपत नेशनल हाईवे 44 स्थित संजय चौक पर दोपहर को बड़ा हादसा हो गया, जब एलिवेटेड हाईवे के नीचे से गंदगी से भरा ड्रेन पाइप अचानक गिर गया. ड्रेन पाइप हाईवे के नीचे से गुजर रहे कई कारों,टेम्पो व बाइक सवारों पर गिरा, जिससे सभी वाहन क्षतिग्रस्त हो गए. इसके साथ ही वाहन चालक गंभीर रूप से घायल हो गए. घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने गाड़ी के शीशे तोड़कर घायलों को बाहर निकाला और नजदीक के निजी अस्पताल में उपचार के लिए ले गए.
10 लोगों को लगी चोट इस हादसे के बाद नेशनल हाईवे 44 पर लगभग 5 से 10 किलोमीटर का लंबा जाम लग गया, जिसे DCP ट्रैफिक सुरेश सैनी ने मौके पर पहुंचकर खुलवाया. घटनास्थल पर पानीपत शहरी विधायक प्रमोद विज ने पहुंचकर घायलों का हाल चाल जाना. वहीं उन्होंने LNT के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का भी आश्वासन दिया है. घटनास्थल पर ड्यूटी दे रहे पुलिसकर्मी ने बताया कि लगभग 2.30 बजे यह हादसा हुआ. यह पाइप 2 से 3 गाड़ियों और बाइक के ऊपर गिरी. पुलिसकर्मी ने बताया कि हादसे में 8 से 10 लोगों को चोटें आई है.