महाराष्ट्र के अकोला में बढ़ती गर्मी और मौसम विभाग के अगले 3 दिन लू चलने की चेतावनी के बाद जिले में धारा 144 लगाई गई है।
अकोला जिला पिछले दो दिन में महाराष्ट्र का सबसे गर्म शहर बना हुआ है, जहां अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस के अधिक दर्ज किया गया। भारतीय मौसम विज्ञान ने अकोला में लू की चेतावनी जारी की है।
लू की संभावना को देखते हुए जिलाधिकारी अजीत कुंभार ने 31 मई तक CRPC की धारा 144 शनिवार (25 मई) से लागू कर दी है