ईसीएल केंदा एरिया अंतर्गत लोअर केंदा कोलियरी के खास केंदा 6 नंबर डीपू पाड़ा निवासी एक युवक शुक्रवार सुबह आम तोड़ने के दौरान पेड़ से गिर गया जिसकी मौत दुर्गापुर के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान हो गया।घटना के विषय में मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार सुबह 6 नंबर डीपू पाड़ा निवासी शिवदानी दुषाद को लोअर केंदा कोलियरी के सेफ्टी मैनेजर मनोज कुमार द्वारा पेड़ से आम तोड़ने के लिए घर से बुला कर ले गए।वही आम तोड़ने के क्रम में शिवदानी पेड़ से नीचे गिर गया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।घायल अवस्था में उसे दुर्गापुर के आईक्यू सिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहा इलाज के दौरान शुक्रवार शाम को मौत हो गई।वही घटना को लेकर खास केंदा 6 नंबर डीपू पाड़ा में शोक का माहौल बना हुआ है।घटना के बाद लोअर केंदा के सेफ्टी मैनेजर मनोज कुमार परिवार सहित घर छोड़कर फरार हो गए है
तथा घर पर ताला लटका हुआ है।स्थानीय सूत्रों के मुताबिक मृत शिवदानी दुषाद(37) पिछले 5 वर्षो से ईसीएल कर्मियो के बदली में काम करता था।वही इसी क्रम में लोअर केंदा कोलियरी के सेफ्टी मैनेजर मनोज कुमार के साथ काफी घनिष्ठता हो गई जिसके कारण वह उनके घरूवा तथा निजी कार्यों को भी कर दिया करता था।शुक्रवार को भी उसे बुलाकर अपने घर के पेड़ पर फले आम को तुड़वा रहे थे तभी वह पेड़ से नीचे गिर पड़ा।वही मृत युवक के परिजनों का आरोप है कि पेड़ से गिरने के लगभग 2 घंटे बाद उसे अस्पताल ले जाया गया जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई।उन्होंने कहा की सही समय पर इलाज होता हो आज एक परिवार नही उजड़ता।मालूम हो की मृत युवक के दो बेटे तथा एक बेटी है।