भारतीय रेल में भारी संख्या में खाली पदों को लेकर ‘संयुक्त युवा मोर्चा’ के संस्थापक अनुपम ने रेलवे बोर्ड अध्यक्षा से मुलाकात की है. राजधानी दिल्ली स्थित रेल भवन में अनुपम ने रिक्त पड़े पदों पर जल्द भर्ती करने को लेकर बात की. बैठक में अनुपम के अलावा सेवानिवृत आईपीएस यशोवर्धन झा आज़ाद भी मौजूद रहे, जो ‘युवा हल्ला बोल
‘ आंदोलन के मार्गदर्शकों में हैं. भारत के सूचना आयुक्त रहे यशोवर्धन झा आज़ाद आईबी के निदेशक और सुरक्षा सचिव जैसे बड़े पदों पर देश की सेवा कर चुके हैं. रेलवे बोर्ड की पहली महिला चेयरपर्सन जया वर्मा सिन्हा ने अनुपम की बातों को सुना और आश्वासन दिया कि जल्द ही इस विषय पर सकारात्मक ढंग से विचार किया जाएगा.