देश भर के मौसम की बात करें तो उत्तर भारत में भयानक गर्मी का केहर जारी है. प्रचंड गर्मी की मार से लोगों का हाल बेहाल है.. देश के Top 10 सबसे गर्म शहरों के चार्ट में लगातार नए नए शहर अपनी जगह बना रहे हैं. मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक बीते गुरुवार की बात करें तो राजस्थान का बाड़मेर 48.8 डिग्री सेल्सियस के साथ पूरे देश में सबसे गर्म रहा.
वहीं दूसरे नंबर पर गुजरात का अहमदाबाद 46.6 डिग्री और मध्य प्रदेश का गुना शहर 46.6 डिग्री अधिकतम तापमान के साथ दूसरे नंबर पर रहा. तीसरे नंबर पर पंजाब का भटिंडा शहर रहा जहां एयरपोर्ट के पास करीब 45.5 डिग्री सेल्सियस रहा.